आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर थाना प्रभारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में कुछ दिन पहले हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद दुबे ने मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर रैंप, बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसी के तहत शनिवार को सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह द्वारा पुलिस अमले के साथ क्षेत्र के मतदान केंद्र बेरखेड़ी चौराहा, खोहा आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया मौके पर मौजूद पंचायत कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। और उन्होंने बताया कि एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा यदि किसी मतदान केंद्र भवन की स्थिति जर्जर है और वहां पर कोई नया भवन बना है तो उसको भी पुराने मतदान केंद्र भवन को परिवर्तित कर नए भवन को मतदान केंद्र बनाया जाएगा। मतदाताओं को मतदान के दौरान कोई असुविधा न हो इसका भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। वहीं 2 किमी से अधिक की दूरी पर मतदान केंद्र नहीं होने और एक परिवार का नाम एक ही मतदान केंद्र पर होने सहित अन्य बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।