खाद्य विभाग के अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी में मध्यान्ह भोजन जांच करने के साथ ही स्कूलों का किया निरीक्षण
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
मंगलवार को मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर वीके मल्होत्रा द्वारा सलामतपुर के आंगनबाड़ी और स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन व्यवस्था चेक की। जो सही पाई गई। और पानी की व्यवस्था देखी वहीं आंगनबाड़ी में और किस समान की जरूरत है ये भी पता किया। और प्रायमरी स्कूल में मां की बगिया (पेड़ पौधे लगाए जाते हैं) बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने संकुल प्रभारी रश्मि चक्रधर, मिडिल स्कूल हेडमास्टर लीलाकिशन मीणा व प्रायमरी स्कूल की यशोदा मेहरा मेडम से बच्चों की जानकारी लेने के साथ ही वॉलिंटियर और विद्यांजली के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान खाद्य आयोग अध्यक्ष वीके मल्होत्रा के साथ ही जिला परियोजना समन्वय अधिकारी रायसेन,बीआरसी एपी शर्मा, एपीसी विनीत कुमार दीक्षित, बीएसी प्रदीप कुमार एवं संकुल प्रभारी प्राचार्य जनशिक्षक मनीष वर्मा एवं कल्याण सिंह मौजूद थे।