अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र 18 विदिशा में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र भोजपुर सांची तथा सिलवानी में आगामी 7 मई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ एवं सांची विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंजू पवन भदोरिया द्वारा सलामतपुर, रातातलाई और दीवानगंज आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। और अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर सांची जनपद पंचायत सीईओ बंधु सूर्यवंशी भी मौजूद रही।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM