अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

आगामी गणेश विसर्जन के मद्देनज़र दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी आरएस दांगी ने पुलिस बल के साथ सोमवार को विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया, ताकि मंगलवार को होने वाले गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। आरएस दांगी ने दीवानगंज तालाब स्थित विसर्जन घाट का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां पर सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत को सुरक्षा उपकरणों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा, चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों का भी भ्रमण किया और वहाँ लगे सुरक्षा उपकरणों की स्थिति की जांच की। सभी मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। पुलिस प्रशासन की ओर से स्थानीय जनता से भी अपील की गई है कि वे विसर्जन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और प्रशासन के निर्देशों का सहयोग करें।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28