बिजली चोरी रोकने विद्युत कंपनी के जेई ने हलाली नहर का किया निरीक्षण
-बिजली चोरी कर मोटर चलाने वालों पर होगी कार्रवाई, दी चेतावनी
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रबी फसलों की तैयारी में जुटे किसानों के लिए हलाली डैम की नहर चालू हो चुकी है। इसके साथ ही, सांची सलामतपुर विद्युत वितरण कंपनी बिजली चोरी रोकने के लिए सतर्क हो गई है। बुधवार को जूनियर इंजीनियर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने हलाली नहर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किसानों से अपील की कि वे मोटर चलाने के लिए अस्थाई कनेक्शन ले लें। ऐसा न करने पर विद्युत अधिनियम 135 के तहत कार्रवाई होगी, जिसमें 42,000 का जुर्माना शामिल है। हलाली डैम की नहर शुरू होने के साथ ही किसानों में फसल की तैयारी के लिए पानी की आवश्यकता बढ़ गई है। लेकिन बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत वितरण कंपनी भी एक्टिव हो गई है। विद्युत वितरण कंपनी ने सभी किसानों से अपील की है कि नियमों का पालन करें और वैध कनेक्शन लेकर ही पानी का उपयोग करें। ऐसा करने से न केवल जुर्माने से बचा जा सकेगा, बल्कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी सुचारु बनी रहेगी।