सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM

कलेक्टर और कृषि अधिकारी के निर्देश पर कृषि आदान विक्रेताओं एवं डीएपी विक्रेताओं डीलरो आपके यहां छापामारी कार्रवाई की गई है। दल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लापरवाही एवं गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।जिला कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर एवं उप संचालक कृषि रायसेन, एन.पी.सुमन के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठित किया गया है। गठित दल के द्वारा 11.01.2023 को जिले की कीटनाशक, खाद, बीज का व्यवसाय करने वाले लोगों के यहां छापेमारी कार्रवाई की गई। इसके तहत मेसर्स किसान फर्टीलाइजर रायसेन, इफको ई बाजार, देविक फर्टिलाइजर रायसेन की दुकानों पर पहुंचकर उपलब्ध उर्वरकों के स्टॉक का सत्यापन करते हुए अभिलेखों की जांच की गई। किसान फर्टिलाइजर के पास डीएपी 57 मै.ट., यूरिया 25 मै.ट. एसएसपी 42 मै.ट. सत्यापन में पाया गया। तथा इफको ई बाजार रायसेन में डीएपी 80 मै.ट. तथा दैविक फर्टिलाइजर के पास एसएसपी 45 मै.ट. एवं पोटास 2 मै.ट. पाया गया। जिले के सभी उर्वरक विक्रेतओं को आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत व्यापार करने के निर्देश दिए गए एवं अधिनियमों के विरूद्ध व्यापार करते पाए जाते हैं तो नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


न्यूज़ सोर्स : सत्येंद्र जोशी रायसेन।IND28.COM