अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

एक बार फिर IND28 न्यूज़ वेबसाईट की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। IND28 न्यूज़ वेबसाइट पर 19 अक्टूबर को प्रकाशित खबर के चलते 18 साल से निर्माण के इंतेज़ार में टूटी हुई पड़ी पुलिया का निर्माण शुरू हो गया है। निर्माण के शुरू होते ही अंबाड़ी, सेमरा, दीवानगंज सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने IND28 न्यूज़ वेबसाइट का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि सांची विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबाड़ी के डोलाघाट मार्ग पर स्थित पुलिया, जो 2006 में आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई थी, आखिरकार 18 साल बाद फिर से निर्माण के लिए तैयार हो गई है। इस पुलिया के टूटने के बाद से ग्रामीणों को प्रतिदिन कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। भोपाल या विदिशा जैसे प्रमुख स्थानों पर जाने हाईवे पर पहुंचने के लिए उन्हें 2 से 3 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता था।

ग्रामीणों ने अस्थायी समाधान के तौर पर टूटी पुलिया पर बिजली के पोल रखकर आवागमन जारी रखा, जिससे जान-माल के जोखिम की संभावनाएं बनी रहीं। इस स्थिति से परेशान होकर उन्होंने कई बार विधायक, मंत्री और कलेक्ट्रेट कार्यालयों में पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग रखी।

18 साल का इंतजार खत्म,ग्रामीणों को मिली राहत---अब 18 साल बाद पुलिया के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई है, जिससे लगभग 20 से 25 गांवों के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार ने बताया कि इस पुलिया के निर्माण पर करीब 24 लाख रुपये की लागत आएगी।ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया उनके दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी, जिससे आवागमन सुगम होगा और समय की बचत होगी। पुलिया निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह और आभार व्यक्त किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने इस मामले पर पहले ध्यान दिया होता, तो उन्हें इतने लंबे समय तक कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ता। अब जब निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, तो यह पहल ग्रामीण विकास में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28