विधायक डॉ. चौधरी ने सांची में 2 करोड़ 16 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

-विकास के नए आयाम स्थापित
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
मध्यप्रदेश के विधायक डॉ. चौधरी ने नगर परिषद सांची में 2 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्होंने अपने कार्यकाल में सांची के लिए किए गए कई विकास कार्यों को उजागर किया और सांची के समग्र विकास में लगातार प्रतिबद्धता का भरोसा जताया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम, वरिष्ठ नेता दातार सिंह मीणा, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, पार्षदगण और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन ने किया।
विधायक ने गिनाए विकास कार्य--विधायक डॉ. चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सांची में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सांची में नालियों और सड़कों के निर्माण, नगर परिषद के नए कार्यालय भवन के निर्माण और सिविल अस्पताल भवन की तैयारियों का उल्लेख किया। इसके अलावा, जलप्रदाय योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की योजना भी चल रही है।उन्होंने यह भी बताया कि दीवानगंज क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। पीएम आवास योजना के सर्वे कार्य तेजी से चल रहे हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना और प्रधानमंत्री लखपति बहना योजना जैसी प्रमुख योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।
सौर ऊर्जा और रोजगार के क्षेत्र में नए कदम---विधायक डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि सांची में हर घर को सौर ऊर्जा से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है, ताकि क्षेत्रीय लोगों को ऊर्जा के बेहतर स्रोत मिल सकें। इसके साथ ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योगों के प्रोत्साहन की योजना पर भी काम किया जा रहा है।
पानी टैंकर की सौगात---इस दौरान, विधायक डॉ. चौधरी ने नगर परिषद सांची को दो पानी टैंकर की सौगात दी। इसके अलावा, ग्राम पंचायत गुलगांव, उचेर और महू जागीर को एक-एक पानी टैंकर प्रदान किया, जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या में राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री के प्रयासों का उल्लेख---विधायक डॉ. चौधरी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों को सराहा और कहा कि मुख्यमंत्री ने सांची को रायसेन से बाहर न रखने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री का यह कदम क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।यह कार्यक्रम सांची के विकास में नए अध्याय की शुरुआत साबित होगा, जो न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए बल्कि समूचे क्षेत्र के लिए समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।