बांसिया गांव में 2 साल से अधूरा सामुदायिक भवन, घटिया निर्माण पर ग्रामीणों में आक्रोश

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत अंबाड़ी के ग्राम बांसिया में दो साल पहले शुरू हुआ सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है। 24 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस भवन की जिम्मेदारी आरईएस विभाग को सौंपी गई थी, लेकिन निर्माण कार्य की धीमी गति और घटिया गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं। बाउंड्री वॉल का प्लास्टर तो किया गया, लेकिन तराई नहीं की गई, जिससे उसकी मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। इतना ही नहीं, भवन की फाउंडेशन में जरूरी भराव सामग्री भी नहीं डाली गई, जिससे उसकी स्थायित्व क्षमता कमजोर हो सकती है।ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। निर्माण कार्य की जांच नहीं करवाई जा रही है, जिससे ठेकेदार मनमानी कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि काम बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे उन्हें आशंका है कि यह भवन कब पूरा होगा और इसकी मजबूती कितनी टिकाऊ होगी। गांव के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य की जांच करवाने और ठेकेदार पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।