नवागत पुलिस अधीक्षक ने किया नकतरा पुलिस चौकी का निरीक्षण
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे द्वारा थाना देवनगर अंतर्गत पुलिस चौकी नकतरा का निरीक्षण किया गया। नवागत एसपी बुधवार रात्रि 8:00 बजे नकतरा पुलिस चौकी पहुंचे। उपस्थित आम जनों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था का जायजा लेते हुए महिला संबंधित अपराध एवं सुरक्षा वाहन दुर्घटना सावधानी की जागरूकता पर जोर दिया। आम जनों से चर्चा कर एसपी ने पुलिस का सहयोग करने की अपील की एवं बताया अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस के लिए आमजन का सहयोग आवश्यक है। उपस्थित आम जनों ने नवागत एसपी से पुलिस स्टाफ बढ़ाने की मांग रखी। इस मौके पर एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा, पुलिस चौकी प्रभारी हरिओम राणा, सुरेश मेहर, प्रेम दांगी, कालूराम विश्वकर्मा, श्रीकृष्ण मीणा, मनमोहन चौकसे, तरनसिंह बघेल, शैलेश नेमा, रोहित साहू, पवन नामदेव सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।