अनाज तिलहन व्यापारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने नीरज जैन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। IND28.COM
विगत दिवस स्थानीय कृषि उपज मंडी में अनाज तिलहन व्यापारी संघ के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर नीरज जैन बंटी भैया सलामतपुर को नियुक्त किया गया है। अनाज तिलहन व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष बल्लभ अग्रवाल एवं मंडी के समस्त व्यापारी ने नए अध्यक्ष नीरज जैन का हार फूलों से स्वागत किया। इस अवसर कृषि उपमंडी प्रभारी सुरेंद्र मोहन तिवारी व उपमंडी सहायक विनेन्द्र बघेल और स्थानीय व्यापारियों में पवन तोमर, भानुप्रताप बघेल, देवेंद्र बघेल, किशन मम्मा, सुरेश साहू, हरनाम सिंह, नवीन अग्रवाल, पराग अग्रवाल, नीतेश मौजूद थे। वहीं सलामतपुर के कांग्रेस नेता बबलू पठान, व्यापारी राकेश बिल्लोरे, चक्रेश जैन, नीतेश जैन ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीरज जैन बंटी भैया का हार फूलों से स्वागत किया।