SP की सख्त कार्यप्रणाली से जुआरियों पर गिरने लगी गाज,मचा हडकंप

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
इस क्षेत्र में लंबे अरसे से जुआरियों ने अपने को सुरक्षित रखते हुए अपने पांव पसार लिये थे ।परन्तु नये पुलिस अधीक्षक ने अवैध जुए पर सख्ती से लगाम लगाना शुरू कर दिया ।इस लगाम लगते ही जुआरियों के हौसले पस्त हो गए तथा क्षेत्र जुआ मुक्त हो गया । नगर भर मे जूआ होटलों में अनैतिक गतिविधियों पर लगाम कसने की दरकार ।
जानकारी के अनुसार काफी लंबे अरसे से इस क्षेत्र को अपना सुरक्षित क्षेत्र मानते हुए आसपास क्षेत्र को जुए का अड्डा बना डाला था तथा बडे स्तर पर क्षेत्र जुए के अड्डे के रूप में प्रसिद्ध हो चुका था इस जुए के शौकीन जुआरी बडे पैमाने पर जुए लिप्त हो चुके थे हालांकि अनेक बार रायसेन पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए प्रकरण दर्ज कर बडे पैमाने पर जुआरियों को दबोचते हुए कार्यवाही की परन्तु जुए के अड्डे थमने का नाम नहीं ले रहे थे नये जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने जिले की कमान सम्हालते हुए जुआरियों पर सख्ती से लगाम कसनी शुरू कर दी तथा अनेक जुआरियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में जकडते हुए प्रकरण भी दर्ज किये तथा इसमे उपयोग होने वाले वाहनों के जप्त करने की कार्यवाही की तथा कुछ जुआरियों पर इनाम भी घोषित कर दिया जिससे जुआरियों मे हडकंप मच गया तथा जुआरी अपना ठिकाना बदलने को मजबूर हो गए ।इस पुलिस कार्यवाही से जनता मे पुलिस के प्रति विश्वास बढता दिखाई देने लगा तथा जुआरियों से क्षेत्र जुआमुक्त होता दिखाई देने लगा ।
होटलों लाजो मे होने वाले कुकर्म पर कब पहुंचेगी पुलिस की नजर---इन दिनों नगर में होटलों लाजो का कारोबार तेजी से बढा है वैसे तो इन होटलों लाजो मे यहां आने वाले लोगों को ठहरने की व्यवस्था बनाई गई थी परन्तु यहाँ आने वाले लोग तो इस सुविधाओं का लाभ नही ले सके परन्तु इन होटलों लाजो मे लंबे अरसे से कुकर्म का खेल जारी है इन होटलों लाजो मे खुलेआम युवक युवती के जोडें अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए अनैतिक गतिविधियों मे लिप्त होने लगे ।यहां तक कि इन होटलों लाजो का दारोमदार भी इस कुकर्म व्यवसाय पर फलने फूलने लगा ।इतना ही नहीं इन होटलों में बाहर से आनेवाले स्कूल छात्र छात्राओं को भी आते जाते देखा जाता है ।इस कृत्य से इस नगर के युवाओं पर भी विपरीत प्रभाव पडने से इंकार नहीं किया जा सकता जिससे लोगों मे चिंता बढ गई है तथा इस नगर की छवि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता दिखाई देने लगा है ऐसा भी नहीं है कि इस तमाम गौरखधंधे से पुलिस बेखबर रहती हो परन्तु लगाम नाम लग पा रही है अब पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्यप्रणाली से लोगों को उम्मीद जगने लगी है कि इस ऐतिहासिक स्थल पर होटलों लाजो की अनैतिक गतिविधियों पर भी लगाम लग सकेगी ।