दीवानगंज में बारिश से गिरी कच्चे मकान की दीवार, बाल बाल बचे परिजन, 20 हज़ार का नुकसान
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाले दीवानगंज क्षेत्र में बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार अचानक से गिर गई। मकान मालिक इकबाल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात लगभग 8 बजे हुई बारिश से मकान की दीवार गीली हो गई और मकान में पानी भर गया। वहीं हवा के झोंके में दीवार गिरकर धराशायी हो गई। जिसमें लगभग 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। मकान की दीवार गिरने से घर का कुछ सामान रखा था वो ईंटों के मलबे में दब गया है। यह तो गनीमत रही कि मकान की दीवार रात के समय गिरी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि दीवार गिरते समय परिवार के बच्चे एवं अन्य सदस्य मकान के दूसरी तरफ थे नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता है।