सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

ग्राम खंडेरा में शिवहरी प्रसाद दुबे के मकान में पानी भर जानें से घर का राशन पानी और घर पर रखा गेहू भी खराब हो गया है। रविवार को हुई तेज बारिश से शिवहरी प्रसाद के मकान में पहाड़ का पानी सीधा घर के अंदर प्रवेष कर गया। जिससे उनका का जीना मुहाल हो गया है ग्राम खंडेरा निवासी शिवहरी प्रसाद दुबे के घर में रविवार को हुई तेज वारिश से घर में पानी ही पानी भर गया जिससे उनको बहुत परेशानी झेलना पड़ी रात भर बाल्टी से पानी को घर के बाहर फेकना पड़ा शिवहरी प्रसाद दुबे बताते है की बरसात में पहाड़ का पानी सीधा घरों में आ जाता है क्योंकी पहले घर ऊंचे थे और रोड़ नीचे थे आज रोड़ की ऊंचाई बहुत हो गई है पानी की कोई निकासी का रस्ता नही है इस लिए सीधा पानी घर में घुस जाता है जिससे खाना बनाने से लेकर रहने में तक दिक्कत आती है। न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से शासन प्रशासन से अपील कर रहे है इस पानी की निकासी की कोई व्यवस्था की जाएं जो हमारा गेंहू भीगा है और जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई शासन द्वारा की जाएं।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र