अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

नगर पालिका द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी वाटिका पार्क में द्वितीय दिन के योग अभ्यास में योग प्रशिक्षक दशरथ सिंह द्वारा बताया योग साधना किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए है आप जब से योग अभ्यास को प्रारंभ करते हैं तभी से आपको लाभ होना प्राप्त हो जाते हैं आप दो-तीन महीने के अभ्यास से ही अंतर दिखने लगता हैं, ऐसा कोई सा भी असाध्याय रोग नहीं है जिसमें योग के द्वारा लाभ प्राप्त ना हो आपको बस योग साधना को निरंतर अपने जीवन बनाए रखना है मेडिकल साइंस जिन लोगों को जड़ से खत्म नहीं कर सकता उन लोगों को भी योग के द्वारा जल्द से खत्म किया जा सकता है जैसे ही हाई बीपी लो बीपी (शुगर) डायबिटीज अनिद्रा इत्यादि।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28