वसीम कुरैशी सांची॓॓ रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

64 वर्षीय दैनिक युग प्रदेश के जिला ब्यूरो शिवनारायण शर्मा विदिशा ने मध्यप्रदेश ताइक्वांडो टीम के सीनियर खिलाड़ी तौर पर 17अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पांडाचैरी में आयोजित 40 वी नेशनल ताइक्वांडो क्योरगी एवं 13 वी नेशनल ताइक्वांडो पूमसे प्रतियोगिता में भाग लेकर मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता। इस खेल में 64 वर्षीय युवा शिवनारायण शर्मा ने विजय प्राप्त की श्री शर्मा ने नेशनल ताइक्वांडो पूमसे प्रतियोगिता में भाग लेकर मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतने पर उनके सभी इस्ट मित्रों उन्हें बधाईयां दी। इस अवसर श्री शर्मा अपने उद्बोधन में कहा जब तक आप कुछ ना कुछ सीख रहे हैं तब तक आप ज़बान है इसलिए हमें प्रतिदिन कुछ नया करने या सीखने की कोशिश करनी चाहिए।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र