सईद नादां बेगमगंज रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

नगर में पेयजल संकट  होने के कारण नगर पालिका परिषद द्वारा सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है लेकिन वार्ड क्रमांक तीन में सड़क निर्माण का कार्य अनवरत रूप से चल रहा है । संबंधित पार्षद एवं ठेकेदार पर परिषद द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का कोई असर नहीं हुआ।सड़क निर्माण के साथ सड़क पर पानी से तराई भी की जा रही है।उक्त सड़क पर तराई करने के लिए जब पानी से भरा टैंकर जहां आया तो वहां की नली फूटी होने के कारण असंतुलित होकर पलट गया और पूरा पानी बर्बाद हो गया। यह तो गनीमत रही की ड्राइवर उसकी चपेट में नहीं आया ,अन्यथा गंभीर घटना घटित हो सकती थी।वार्डवासियों का आरोप है कि पिछले कई माह से पाठ की नालियां टूटी-फटी पड़ी हुई है लेकिन वार्ड पार्षद द्वारा नालियों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है जिसके कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही है और लोग उससे चोटिल हो रहे हैं ।इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा का कहना है नगर में सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है । संबंधित को भी अपने वार्ड का निर्माण कार्य कुछ दिनों के लिए रुकवा देना चाहिए क्योंकि नगर में पानी की समस्या होने के कारण नागरिकों को पानी देना पहली प्राथमिकता है ।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र