अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

मध्यप्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन को सफलतापूर्वक पंचायत की प्रत्येक पात्र महिला तक पहुंचाने में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र प्रकाश मीणा ने अपना योगदान दिया है। आधार ई केवाइसी ओर समग्र ई केवाइसी जैसी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने में पंचायत को सहयोग प्रदान किया है। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को हितग्राही तक पहुँचाने में जन सेवामित्र प्रकाश प्रयासरत है। उनके कार्य और लगन को देखकर सांची जनपद की ग्राम पंचायत रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीणा और सचिव बृजेश अहिरवार ने उनके कार्य की प्रशंसा की है। और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री जन सेवामित्र प्रकाश मीणा को  शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि प्रकाश मीणा ने साँची ब्लॉक की उचेर, मड़वाई, बाँसखेड़ा, चिरहोली, सरचम्पा, ढकना-चपना, गुलगांव, कचनारिया, मेंढकी, रातातलाई, सुनारी-सलामतपुर, तिजालपुर, खोहा, सेमरा, दीवानगंज, अम्बाडी, गीदगड,नरखेड़ा, नीनोद, सरार, शाहपुर, मुड़ियाखेड़ा, जमुनिया ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को योजना की जानकारी दी थी। और लोगो को योजना के प्रति जागरूक भी किया था। जिसकी वजह से गांवों की महिलाएं योजना में शामिल हो सकीं।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM