सिलवाहा गांव में पानी निकासी नहीं होने से सड़क पर भरा रहता है तालाब नुमा पानी
-25 गांव के लोग परेशान ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को दिया आवेदन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम सिलवाहा में पानी निकासी की समस्या गंभीर बनी हुई है। ग्राम सिलवाहा में पानी निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर भरा रहता है तालाब नुमा पानी, 25 गांव के लोग परेशान ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को दिया आवेदन सड़क पर पानी भरने के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। सड़क तालाब का रूप ले लेती है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।सड़क पर पानी भरे रहने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों के कपड़े गंदे हो जाते हैं। साथ ही, बाइक और अन्य छोटे वाहन चालकों के लिए यह मार्ग हादसों का कारण बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार, हर दिन कई बाइक सवार फिसलकर घायल हो रहे हैं।
25 गांवों की आबादी प्रभावित---सिलवाहा का यह मार्ग बांसखेड़ा, करैया, बोरिया, बामनखेड़ा समेत करीब 25 गांवों के लिए मुख्य रास्ता है। यहां से रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं, लेकिन पानी निकासी न होने के कारण यह मार्ग सभी के लिए मुसीबत बन गया है।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया। मजबूर होकर ग्रामीणों ने सांची जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) बंधु सूर्यवंशी को आवेदन देकर समस्या के निराकरण की मांग की है।ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था कराई जाए। यह समस्या न केवल ग्रामीणों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर रही है। यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर हो सकते हैं।