बेगमगंज के आधे वार्डों में पानी की सप्लाई शुरू, नपा के ट्यूबवेलों पर कब्जाधारी से मुक्त कराए गए ट्यूबवेल
सईद नादां बेगमगंज रायसेन। IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र
पिछले एक सप्ताह से लगातार पेयजल संकट के चलते नगर में हाहाकार मचा हुआ था लेकिन नगर पालिका परिषद एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मसक्कत के बाद इंटकबेल के पास कराए गए तीन ट्यूबवेल खनन से पर्याप्त पानी मिलने के बाद फिल्टर प्लांट में पानी स्टोर करके बुधवार से नगर में 9 वार्डों में पेयजल सप्लाई एक - एक घंटे के लिए शुरू कर दी गई है ।अगले दिन दूसरे 9 वार्डों में पेयजल सप्लाई की जाएगी।इस तरह सभी 18 वार्डों में एक दिन छोड़कर पेयजलापूर्ति की व्यवस्था की गई है । मुख्य नगरपालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा तय किया गया है कि नगरवासियों को सुगमता से पेयजल उपलब्ध हो जाए । इसी के मद्देनजर 9 - 9 वार्डों में एक दिन छोड़कर एक-एक घंटे के लिए पानी देने की व्यवस्था शुरू की गई है।यह व्यवस्था जब तक जल संकट रहेगा तब तक रहेगी। अगले माह वर्षा होने पर सेमरी डैम में पानी स्टोर होते ही पूर्व की भांति जल सप्लाई शुरु की जाएगी । इसके अतिरिक्त कुछ वार्डों में पूर्व से लगे हुए ट्यूबवेलों से पुनःजल सप्लाई की जा रही है। वहीं टीचर्स कॉलोनी में प्रदीप पांडे द्वारा नगर पालिका के शासकीय ट्यूबवेल पर किए गए कब्जे को एसडीएम सौरभ मिश्रा एवं तहसीलदार एसआर देशमुख की मौजूदगी में हटाया गया। नपा के इस ट्यूबवेल में प्रदीप पांडे द्वारा अवैध कब्जा करके स्वयं की मोटर डालकर स्वयं ही पानी लिया जा रहा था। इसी प्रकार नगर के बजरिया मोहल्ले एवं हदाईपूर में चंदू मंसूरी की होटल, शफीक का चबूतरा, अवधनारायण पटवारी का चबूतरा सहित नगर में कुछ अन्य स्थानों पर भी नगरपालिका के शासकीय ट्यूबवेलों पर लोगों ने अवैध कब्जे जमा रखा हैं। उन्हें भी हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि उन ट्यूबवेल से नगरवासियों को पेयजल सप्लाई की जा सके।वर्तमान में पूर्व की परिषदों द्वारा खनन कराए गए सभी ट्यूबवेल रीचार्ज करके शुरू किए गए हैं ताकि नगर के जल संकट का समाधान हो सके।जल अभावग्रस्त वार्डों में लगे किराए के निजी टैंकरों से अब पानी की सप्लाई अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है ,अगर जरूरत पड़ी तो नगरपालिका के टैंकर्स एवं फायर बिग्रेड से पुनः जल सप्लाई की जाएगी। क्योंकि पाइपलाइन के द्वारा पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है ।
जल सप्लाई सुचारू ढंग से किए जाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं । संभवत काफी हद तक इसमें सफल भी हुए हैं , लेकिन वर्षा होने के बाद ही समस्या पूरी तरह से खत्म हो सकेगी। नगर पालिका परिषद द्वारा मुनादी करा दी गई है कि पानी का दुरुपयोग ना करें और आवश्यकता अनुसार ही पानी ले । वही सार्वजनिक स्थानों पर लगे नलों में टोंटी लगवाई जा रही है ताकि व्यर्थ पानी बर्बाद ना हो ।