सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

गर्मी में जल सेवा के ज़रिए राहगीरों को निशुल्क पानी उपलब्ध करा रहे हैं देवेंद्र नामदेव। अहमदपुर मार्ग पर राहगीरों के लिए जल की व्यवस्था की गई है। देवेंद्र भीषण गर्मी में राहगीरों व ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराकर सच्ची मानव सेवा कर रहे हैं। ऐसे लोग हजारों रुपए खर्चकर प्यासों को 24 घंटे पानी उपलब्ध करा रहे हैं। अहमदपुर मार्ग पर देवेन्द्र नामदेव निरंतर पांच सालों से अपने कुएं से गर्मी के चार महीने लोगों को पानी उपलब्ध करवा रहे हैं। कुएं से सैकड़ों फिट दूरी तक पाइप लाइन डालकर लोगों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं। नामदेव राहगीरों के लिए मटकों व पांच सौ लीटर के बड़े बड़े ड्रम से पानी उपलब्ध करवा रहे है। पानी ठंडा बना रहे इसके लिऐ पानी जहा रखा है वहां पर कूलर लगा रखे है। साथ ही पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्थाएं करवा रहे है। भीषण गर्मी में राहगीरों के सूखे कंठ तर करने के लिए प्याऊ खुलवाई गई है।क्षेत्र में कई स्थानों पर पाइप लाइन डालकर लोगों को ठंडा पानी पिलाकर सेवा की जा रही है। इन दिनों तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी पीने मिल सके इसी भावना से ठंडे पानी की व्यवस्था कराई गई है।

देवेन्द्र नामदेव पिछले कई सालों से लोगों को निशुल्क पानी पिला रहे हैं। वह अपने कुएं से पाइप लाइन डालकर लोगों को पानी दे रहे हैं। गांव के सरपंच शर्मा जी ने बताया कि गांव से करीब एक हजार फिट दूरी पर स्थित अपने कुएं से तीन इंच पाइप लाइन डालकर लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध करवा रहे है। इस दौरान बिजली आते ही गांव के लोगों की पानी की भीड़ लग जाती है।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र