सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत में रविवार को बाढ़ से हालात खराब हो गए और घरों और दुकानों में पानी भर गया।शनिवार रात को हुई बारिश ने विकराल रूप ले लिया जिससे घरों में पानी भर गया। लोगों को खाने बनाने में बहुत समस्या आई सभी का जीवन अस्त व्यक्त हो गया लोग बारिश से परेशान हो गए। किसी के घर की दीवार गिरी तो किसी घरों में पानी गिर रहा है रोड़ चारो तरफ से बंद है खंडेरा से सांचेत, चारो तरफ से रोड़ बन्द ना कही जा सकते और ना कंही से आ सकते है।यहां पर सबसे बड़ी समस्या यह है अमराबद डेम डारेक्ट सांचेत से कनेक्ट होने से डेम से जो भी पानी आता है बह पलकमती नदी सांचेत में ही आता है सोनकच्छ रोड़ से सीधा पानी गांब में प्रवेश करता है बरसात में ये समस्या प्रतिदिन की बन गई है किसानों का अनाज वाहन किराना दुकानों में पानी भर जाना पानी से नुकसान होता है सांचेत निवासी डालचंद साहू की किराने की सौरभ किराना स्टोर नीलेश नेमा किराने की दुकान सौदान लोधी किराने की दुकान डॉक्टर बृजेश लोधी मेडिकल की दुकान रिंकेश उपाध्याय सीमेंट रेत की दुकान और सांचेत वीरेंद्र ट्रेडर्स सीमेंट रेत की दुकान में सभी जितने भी दुकान है सभी में पानी भर गया रोड के ऊपर कम से कम 5 फीट से ज्यादा पानी चल रहा था जिससे सभी का बहुत नुकसान हुआ है।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र