वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

तेज़ धूप और भीषण गर्मी से जूझते नगरवासियों और पर्यटकों को आखिरकार राहत मिली है, क्योंकि नगर परिषद द्वारा स्तूप रोड पर ठंडे पानी की प्याऊ प्रारंभ कर दी गई है। प्याऊ का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने स्वयं प्यासे राहगीरों को ठंडा पानी पिलाकर किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर सिंह चौहान, नगर परिषद सीएमओ रामलाल कुशवाहा, लेखापाल महिपत शर्मा सहित कई पार्षद उपस्थित रहे।हर वर्ष गर्मी की शुरुआत के साथ नगर परिषद द्वारा व्यस्ततम क्षेत्रों में प्याऊ की व्यवस्था की जाती रही है, किंतु इस बार समय पर यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई। वहीं, सौर ऊर्जा विभाग द्वारा नगर में कई स्थायी प्याऊ निर्मित की गई थीं, परंतु देखरेख के अभाव में वे प्यास बुझाने में असफल रहीं। परिणामस्वरूप पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को ठंडे पेयजल के लिए इधर-उधर भटकते देखा गया।सिर्फ पानी ही नहीं, नगरवासी अब छांव के लिए भी तरस रहे हैं। सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा किए गए विकास कार्यों के चलते नगर के कई पुराने वृक्षों को काट दिया गया, जिससे पेड़ों की छांव और प्राकृतिक ऑक्सीजन दोनों का अभाव हो गया। निर्माण एजेंसी ने वृक्षारोपण का आश्वासन दिया था, पर वह भी अब तक हवाहवाई साबित हुआ है।

भीषण गर्मी में नगर परिषद द्वारा शुरू की गई प्याऊ भले ही देर से आई हो, पर इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। नगरवासियों की अब यही अपेक्षा है कि आने वाले समय में पानी और हरियाली—दोनों की व्यवस्था पर प्रशासन समय रहते ध्यान देगा।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28