सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

कस्बा सांचेत में संकुल केंद्र सांचेत में 651 बच्चों ने ओलंपियाड की दी है। परीक्षा संकुल केंद्र सांचेत अंतर्गत आने वाले सभी जन शिक्षा केंद्रों सांचेत,मूरैलकला एवं नरवर परीक्षा केंद्रों पर ओलंपियाड की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उक्त परीक्षा से बच्चों की तार्किकता,बौद्धिक क्षमता एवं दक्षता की जांच होगी। इस परीक्षा में तीनों जनशिक्षा केंद्रो पर कक्षा 2 से 8 तक के कुल पंजीकृत 817 में से 651 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा समापन के बाद बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। उपस्थित सभी बच्चे एवं पलक काफी खुश नजर आए। संकुल प्राचार्य करण सिंह राठौरिया,जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया एवं दीपक शाक्या द्वारा बताया गया कि परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत में कुल पंजीकृत 225 में से 195 बच्चे, शासकीय हाई स्कूल नरवर में कुल 343 में से 258 बच्चे, शास. हाईस्कूल मूरैलकला में 249 में से 198 बच्चों ने परीक्षा दी। प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र के लिए बीआरसीसी सांची द्वारा प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। सभी जनशिक्षा केंद्र प्रभारी, जनशिक्षक एवं शिक्षक साथियों ने उक्त परीक्षा के विधिवत् संचालन में सहयोग प्रदान किया।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM