नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा देकर खुश दिखे विद्यार्थी
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
आलोक संघ एवं छू लो आसमान किसने रोका है के मार्गदर्शन में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा देकर खुश दिखे विद्यार्थी। शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन सहित जिले के सभी विकासखंड स्तर पर वर्ष 2024 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन हुआ। आलोक संघ के प्रदेश महासचिव लोधी रघुवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि आलोक संघ के मुख्य मार्गदर्शक कमिश्नर जीएसटी लोकेश कुमार लिल्हारे एवं छू लो आसमान किसने रोका है की डायरेक्टर साक्षी लोकेश लिल्हारे के विशेष मार्गदर्शन में चलाए जा रहें नवोदय जागृति अभियान के तहत देशभर के कई राज्यों में संचालित सैकड़ों निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लासेस एवं अन्य बच्चों को आलोक टीम द्वारा परीक्षा केंद्रों पर बैठाया गया। एवं जिन बच्चों के पास पेन नहीं थे उनको आलोक टीम की ओर से ब्लेक पेन एवं जरूरी शैक्षिक सामग्री वितरित की। साथ ही कुछ बच्चों के प्रवेश पत्र नहीं थे उनको निकलवा कर बच्चों को परीक्षा केंद्रों पर बैठाने में विशेष सहयोग किया गया। नवोदय जागृति अभियान जिला प्रभारी, लखन पवैया ने बताया कि रायसेन जिले में संचालित निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लासेस में तैयारी कर रहे बच्चों को आलोक संघ एवं छू लो आसमान किसने रोका है एवं समाज बंधुओ के सहयोग से नवोदय की निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया जाकर बच्चों को नवोदय परीक्षा से पूर्व 3-4 आनलाइन एवं आफलाइन मॉक टेस्ट करा कर मुख्य परीक्षा की तैयारी कराई गई थी। जिससे बच्चों को प्रश्न पत्र समझने में ज्यादा कठिनाई महसूस नहीं हुई और बच्चों ने प्रसन्नचित मुद्रा में प्रश्न पत्र हल किया। पालकों द्वारा उक्त मुहिम की काफी सराहना की गई है |