सतीश मैथिल, अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत में शासकीय माध्यमिक शाला में नवभारत साक्षरता परीक्षा 2024 ग्राम पंचायत सांचेत के पंजीकृत 2011की जनगणना के अनुसार रविवार 17 मार्च को परिक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें प्रभारी रोहित नगोत्रा उच्च श्रेणी शिक्षक, दीनबंधु तिवारी वरिष्ठ शिक्षक, बृजमोहन सेन, प्रेमलता पंथी, मोहन पंथी प्राथमिक शिक्षक, अक्षर साथी बिटली पंथी ऋषभ सेन, सोनाली नमदेव, जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदोरिया, दीपक शाक्य उपस्थित रहे। औऱ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र