सतीश मैथिल, अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

रविवार को आलोक संघ एवं छू लो आसमान किसने रोका है के संयुक्त प्रयास से नवोदय जागृति अभियान अंतर्गत रायसेन जिले में नवोदय प्रवेश परीक्षा छठवां मॉक टेस्ट में नवोदय परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में से 260 से अधिक विद्यार्थी नवोदय परीक्षा छठवें मॉक टेस्ट में सम्मिलित हुए। नवोदय जागृति अभियान के जिला अध्यक्ष लखन पवैया एवं आलोक संघ के जिला अध्यक्ष संधीर सिंह लोधी ने बताया की निःशुल्क नवोदय छठवें मॉक टेस्ट परीक्षा के उपरांत जिले भर में आलोक संघ एवं महासभा के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लासेज में सहयोग कर रहे शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित कर बच्चों को टॉफी, बिस्किट, केला एवं स्वल्पाहार कराया गया।प्रदेश महासचिव आलोक मध्य प्रदेश लोधी रघुवीर सिंह भदौरिया द्वारा परीक्षा केंद्र, प्राथमिक शाला चिलवाहा(सांची) एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईटखेड़ी (बाड़ी)का निरीक्षण किया गया। परीक्षा उपरांत आलोक टीम एवं संकुल प्राचार्य ईंटखेड़ी लीलाकिशन लोधी द्वारा निःशुल्क नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा रहे सहयोगी शिक्षक सनमान सिंह उईके दियबाड़ी, नीरज सक्सेना सालेगढ़, जगदीश शाक्या आफत नगर, पप्पू सिंह ठाकुर खमरिया सोहनपुर, उषा मोहन मैडम ईटखेड़ी को सम्मानित कर बच्चों को टाफी वितरित की। उक्त परीक्षा सांचेत सहित रायसेन जिले के सातों विकासखंडों के 28 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई, उक्त माक टेस्ट परीक्षा से बच्चों को 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली फाइनल नवोदय परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।बच्चों में माक टेस्टों से बच्चों में परीक्षा के प्रति डर एवं झिझक दूर हुई है,माक टेस्ट परीक्षा के दौरान बच्चों में काफी आत्मविश्वास और उत्साह का माहौल देखा गया।आलोक संघ के प्रदेश महासचिव लोधी रघुवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि रायसेन जिले में संचालित अनेक निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लासेस में 300 से अधिक बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। उक्त अभियान छू लो आसमान किसने रोका है कि डायरेक्टर साक्षी लिल्हारे एवं आलोक संघ के मुख्य मार्गदर्शक लोकेश कुमार लिल्हारे (कमिश्नर जीएसटी) के मार्गदर्शन में पूरे देश के अनेक राज्यों में नि:शुल्क रूप से संचालित है। आलोक संघ द्वारा गत वर्ष से अभी तक  रायसेन जिले में नवोदय परीक्षा की तैयारी कर रहे  500 से अधिक बच्चों को नवोदय की पुस्तकें निःशुल्क रूप से वितरित की जा चुकी हैं।उक्त निःशुल्क शैक्षिक मुहिम के लिए जनप्रतिनिधि गण, पालकगण एवं ग्रामवासी छू लो आसमान किसने रोका है एवं आलोक संघ की सराहना कर रहे है।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM