-सलामतपुर पुलिस ने आरोपी युवक पर किया मामला दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर ओर पैनी नज़र

सोमवार रात्रि लगभग 10 बजे थाना क्षेत्र के भरतीपुर गांव में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे युवक पर एक अन्य युवक ने चाकू से हमला कर दिया। जिसकी वजह से युवक को हाथ व सीने में गहरी चोंटे आ गईं। घायल युवक को बेरखेड़ी चौराहे पर एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सलामतपुर पुलिस ने फरियादी अकील खान पिता रफीक खान उम्र 35 वर्ष निवासी मुड़ियाखेड़ा गांव की रिपोर्ट पर आरोपी अन्नू प्रजापति पिता हल्के प्रजापति निवासी मुड़ियाखेड़ा पर धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अकील खान अपने दोस्तों प्रमोद लोधी और शाहिद मियां के साथ भरतीपुर गांव में मंदिर के पास पार्टी कर रहे थे। तभी मुड़ियाखेड़ा गांव का अन्नू प्रजापति अकील खान की मोटरसाइकिल पर आकर बैठ गया। तभी अकील खान ने अन्नू से बोला कि तुम मेरी मोटरसाइकिल में से पेट्रोल तो नही निकाल रहे। इतना सुनते ही अन्नू को गुस्सा आ गया और उसने गाली गलौच करते हुए अकील पर किसी धारदार हथियार से सीने पर हमला कर दिया। जिससे अकील के हाथ और सीने में गहरी चोट आ गई। प्रमोद और राजू अकील को घायल स्तिथि में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां घायल का उपचार चल रहा है।

इनका कहना है। 

भरतीपुर गांव में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे अकील खान पर मुड़ियाखेड़ा गांव के अन्नू प्रजापति ने किसी धारदार  चीज़ से हमला कर दिया। जिससे अकील खान के सीने और हाथ में चोट आई है। अकील की रिपोर्ट पर अन्नू के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28