सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सांचेत में 8 फरवरी 2025 को आठवीं के छात्र-छात्राओं को फेयरवेल पार्टी दी गई। जिसमें गीत संगीत एवं फैंसी ड्रेस कार्यक्रम वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता म्यूजिकल चेयर और सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त छात्र-छात्राओं को तिलक कर भोजन मिष्ठान एवं प्रसाद प्रदान किया गया। छात्र-छात्राओं की भव्य वॉल पेंटिंग ने सभी का मन मोह लिया। सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल और श्रेष्ठ भविष्य की कामना सभी शिक्षकों के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम की आयोजन में  विशेष सहयोग शिक्षक दीनबंधु तिवारी बृजमोहन सेन अथिति शिक्षक रजित एवं शाला प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार नागोत्रा सर द्वारा आयोजन कराया गया। हर बार शाला प्रभारी रोहित कुमार नगोत्रा के आथिक प्रयाशों से शाला में तरह तरह के कार्यक्रण का आयोजन किया जाता है प्रभारी रोहित कुमार नागोत्रा अपने स्वयं के खर्च से बच्चों को हमेशा आगे बड़ने में अपनी अपना रूचि दिखाते है अभि शाला में वार्षिक उत्सव मनाया गया था शाला में प्रति शनिवार बाल शभाए की साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते है जिससे सभी छात्र छात्राओं ने भी रोहित कुमार नगोत्रा सर को बधाई दी।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र