सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत सहित नकतरा में सुबह से शुरु हुआ रंगपंचमी पर्व देर शाम तक युवाओं ने मनाया। और इसकी घर-घर धूम रही, त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से निपट गया। रंगपंचमी का त्यौहार बुधवार को सांचेत सहित जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से युवा रंगों में।सराबोर नजर आए। रंगपंचमी का त्यौहार देर शाम तक मनाया गया। रंगपंचमी पर्व की घर-घर में धूम रही। त्यौहार शांतिपूर्वक निपटा, पुलिस इस दौरान चुस्त-दुरुस्त नजर आई। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर रंगपंचमी त्यौहार पर कहीं कोई अप्रिय सूचना सामने नहीं आई। रंगपंचमी पर सांचेत ओर नकतरा में कई जगह कार्यक्रम किए गए, इन कार्यक्रमों में युवाओं सहित आम नागरिकों ने खूब रंग और अबीर से एक-दूसरे को रंग लगाया और पर्व की शुभकामनाएं दीं। साथ ही डीजे पर जमकर युवा थिरके। इस अवसर पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष शैलेश नेमा एसआई रामचरण पोर्ते हेड साहब सुरेश मैहर आदि उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28