अम्बाड़ी में आंधी तूफान में गिरा नीम का पेड़, बाल बाल बचे घर के बाहर खेल रहे बच्चे
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
विगत कई दिनों से जिले में मौसम बिगड़ा हुआ है जिसके चलते आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है। ऐसा ही कई जगह आंधी तूफान से बिजली के खंबे और पेड़ धराशाई हो गए हैं। कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बाड़ी गांव में जहां आंधी तूफान के साथ हुई बारिश में एक नीम का पेड़ नीचे से टूटकर एक घर के बाहर गिर गया। वो तो गनीमत रही की नीम के पेड़ ही के पास खेल रहे बच्चे बाल बाल बच गए। एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। जानकारी के मुताबिक जयराम विश्वकर्मा के घर के पास एक नीम का पेड़ था जो आंधी तूफान में नीचे से टूटकर गिर गया। वहीं जयराम विश्वकर्मा ने बताया कि उनके बच्चे बाहर ही खेल रहे थे। वह तो गनीमत रही की पेड़ दूसरी तरफ गिर गया। नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।