सड़क पर बबूल का पेड़ गिरने से यातायात हो रहा था प्रभावित, सलामतपुर पुलिस ने कुल्हाड़ी से काटकर हटाया पेड़
-लांबाखेड़ा मोड़ के पास बुधवार रात्रि का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र
सलामतपुर पुलिस ने एक बार फिर देश भक्ति जन सेवा के स्लोगन को गंभीरता से लेते हुए हाइवे पर गिरे हुए पेड़ को खुद ही कुल्हाड़ी से काटकर सड़क से हटा दिया। यह पूरा मामला थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 लांबाखेड़ा मोड़ पर बुधवार रात 10 बजे के लगभग का है। जब तेज़ हवा आंधी के चलते एक बबूल का पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया था। वो तो गनीमत रही कि बबूल का पेड़ टूटकर किसी वाहन या व्यक्ति पर नही गिरा वरना गंभीर हादसा हो सकता था। पेड़ गिरने की वजह से हाइवे पर जाम की स्तिथि बन रही थी और यातायात प्रभावित हो रहा था। जानकारी मिलते ही सलामतपुर थाना इंचार्ज मकरंद सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक लखपत सिंह रघुवंशी और आरक्षक सौरभ रघुवंशी तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस ने खुद ही कुल्हाड़ी से पेड़ काटकर सड़क से हटाकर किनारे कर दिया। सड़क से पेड़ हटते ही यातायात सुचारु रूप से शुरू हो गया।
पहले भी शिक्षक के ऊपर पेड़ गिरने से हो चुकी है मौत--12 जुलाई 2023 को भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सिंचाई विभाग कालोनी के सामने हुए हादसे में एक यूकेलिप्टस का तीस फिट लंबा पेड़ मोटरसाइकिल चलाकर जा रहे शिक्षक मनोज श्रीवास्तव के ऊपर गिर जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा होने के बाद भी जिला प्रशासन से हादसे वाली जगह लगे हुए 22 यूकेलिप्टस के पेड़ अब तक नही काटे हैं। जबकि स्थानीय रहवासी कई बार पेड़ काटने की मांग कर चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया था कि सिंचाई विभाग कालोनी में भोपाल विदिशा हाइवे से लगे हुए 22 अन्य यूकेलिप्टस के पेड़ जो लगभग तीस से चालीस साल पुराने होने की वजह से उनकी जड़े सड़ चुकी हैं। और इनमें से कई पेड़ हाइवे सड़क की और झुक रहे हैं। ये पेड़ कभी भी सड़क पर गिर सकते हैं। जिसकी वजह गंभीर हादसा होने की संभावना है। इसलिए इन पेड़ों को काटकर होने वाले हादसे को रोका जा सकता है। लेकिन प्रशासन ने कुछ महीने पहले सिर्फ दो या तीन पेड़ काटकर खानापूर्ति कर दी। जबकि मौके पर अभी भी दर्जनों युकलिप्टस के ऐसे पेड़ मौजूद हैं जिनकी जड़े पूरी तरह से सड़ चुकी हैं और कभी भी यह पेड़ सड़क पर गिरकर गंभीर हादसा कर सकते हैं। स्थानीय ग्रामीणों कपिल साहू, रंजीत मालवीय, गुलाब मालवीय, कैलाश गोस्वामी, राजकुमार मालवीय, मनोज भार्गव, भगवान सिंह ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही उचित कार्रवाई कर यूकेलिप्टस