-खेतों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के मुआवजे को लेकर भोपाल में करेंगे प्रदर्शन

-16 अप्रेल से शुरू की थी यात्रा 13 दिन में पहुंचे सलामतपुर दीवानगंज

नसीम अली दीवानगंज/अदनान खान सलामतपुर। प्रधान संपादक IND28.COM

सतना जिले के ग्राम पिथौराबाद के करीब 400 किसान 16 अप्रैल से पदयात्रा करते हुए भोपाल के लिए रवाना हुए हैं। करीब 13 दिन की यात्रा करते हुए वे शनिवार को सलामतपुर बेरखेड़ी चौराहा होते हुए दीवानगंज पहुंचे हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 साल पहले उनके खेतों से हाईटेंशन लाइन के बड़े-बड़े टावर लगाए गए थे। प्रत्येक टावर के एवज में उन्हें 12 लाख रुपए दिए जाने का अनुबंध किया गया था। वहीं कुछ ऐसे किसान भी हैं जिनके खेतों के ऊपर से तार गुजर रहे हैं। उन्हें भी कुछ मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया था। कुछ असरदार किसान और राजनीतिक रसूखदार किसानों को मुआवजा मिल चुका है लेकिन जो सामान्य किसान थे उन्हें एक रूपए भी मुआवजा नहीं मिला है।किसानों का कहना है कि खेती-किसानी ही उनका भरण पोषण का एकमात्र सहारा था। लेकिन वहां टावर लगने के कारण खेतीवाड़ी नहीं कर पा रहे टावर लगने की वजह से खतरा हमेशा बना रहता है। अपनी मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे किसानों ने आखिरकार पदयात्रा कर भोपाल जाने का निर्णय लिया और 16 तारीख से उनकी पदयात्रा पिथौराबाद से शुरू हो गई। किसानों ने बताया कि करीब 400  किसान इस पदयात्रा में शामिल थे। कई लोगों की तबीयत खराब हुई जिन्हें ट्रेन और बसों के माध्यम से वापस घर भेज दिया गया। करीब 300 लोग अभी भी इस यात्रा में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि करीब दो दिन बाद वे भोपाल पहुंचेंगे। जहां धरना प्रदर्शन करने के साथ जरूरत पडऩे पर अनशन भी करेंगे। इसके बाद भी यदि सरकार उनकी सुनवाई नहीं करेगी तो क्षेत्र में भाजपा को वोट न देने जैसे निर्णय को लेकर भी वह काम करेंगे। इस पद यात्रा के दौरान कई दिव्यांग भी चल रहे थे।

 

न्यूज़ सोर्स : नसीम अली/ अदनान खान IND28.COM