अनोखी पहल....रालही मिश्र परिवार की शादी के निमंत्रण पत्र पर रक्तदान की अपील
अदनान खान भोपाल। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल के रहने वाले रालही मिश्र परिवार द्वारा इस वैवाहिक सीजन में एक अनोखी पहल की गई है जो समाज के हित के लिए एक नवाचार है। परिवार द्वारा अपने घर की बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं। जिसमें रक्तदान महादान जीवनदान का संदेश घर घर तक पहुंचा कर विवाह महोत्सव कार्यक्रम में आने वाले सदस्यों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाएगा और रक्तदान करने वाले प्रत्येक सदस्य को परिवार द्वारा तुलसी के पौधे उपहार में भेंट किए जाएंगे। परिवार के योगेंद्र मिश्रा बताते हैं कि वह 18 वर्ष की उम्र से नियमित रूप से हर 3 माह में रक्तदान करते हैं और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। रक्तदान करने से किसी के जीवन की रक्षा होती है और रक्तदाता का भी स्वास्थ उत्तम बना रहता है।