सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत के माध्यमिक स्कूल आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने प्राचीन बावड़ी पर बने शिव मंदिर का दौरा कर पिकनिक का आनंद उठाया।पिकनिक में छात्र छात्राओं द्वारा दाल वाटी चूरमा बनाया गया। शिव भगवान को भोग लगाकर प्राचीन बावड़ी और शिव मंदिर के 1008 महंत बाबा पहलाद गिरी ने सभी छात्र छात्राओं को 1100 वर्ष पूर्व बनी बावड़ी की जानकारी दी। इस अवसर पर रोहन लोधी, उमंग लोधी, पंकज लोधी, अरूण राजपूत, निधी लोधी, नैनसी प्रजापति, महक जोशी, दुर्गा लोधी, मुस्कान लोधी, प्रियंका कुशवाह शामिल रहे।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM