सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सोमवार को आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण जिससे आसपास के दर्जन भर के ग्रामीणों को मिलेगा उपचार स्वास्थ केंद्र पर डिलेवरी भी होगी इसमें 300 प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध रहेगी डाक्टर को रहने के लिए अलग से कक्ष बनाए गए है इस स्वास्थ केंद्र में 24 घंटे सुविधा मिलेगी इस अवसर पर विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी किया गया स्वास्थ केंद्र का लोकार्पण इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीना भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा  मलखान सिंह मीणा जिला सदस्य राजेंद्र बघेल मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल सरपंच कल्यान सिंह लोधी पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा राज मीणा उपसरपंच बाबू लाल लोधी संजू लोधी भूरा लाल लोधी अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र