सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र में पोषण आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित
-12 टीबी मरीज़ों को वितरण किया पोषण आहार किट
-स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल अधिकारी ने मरीज़ों को बताई सावधानियां
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शुक्रवार को सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोषण आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें टीबी के मरीज़ों को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पोषण आहार के लिए पोषण युक्त सामग्री का वितरण स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि राठौर द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ राम्या सक्सेना और डॉ पीयूष गुप्ता मुड़ियाखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र मौजूद रहे। कार्यक्रम में टीबी के 12 मरीज़ों को पोषण किट वितरित की गई। इस पोषण किट में पांच किलो आटा, एक किलो चना, एक किलो मूंगफली और एक किलो दाल दी गई है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि राठौर ने टीबी के मरीजों को टीबी से बचने के लिए और सावधानियां बरतने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए वो बातें मरीज़ों को बताई। जैसे दो हफ़्ते से ज़्यादा खांसी होने पर डॉक्टर से दिखाना, दवा का पूरा कोर्स लें और डॉक्टर से बिना पूछे दवा बंद न करें। मास्क पहनें या खांसने या छींकने से पहले मुंह को पेपर नैपकिन से कवर करें।मरीज़ को हवादार और अच्छी रोशनी वाले कमरे में रखें। एसी से परहेज़ करें।पौष्टिक खाना खाएं, एक्सरसाइज़ और योग करें।बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, तंबाकू, शराब आदि से परहेज़ करें।भीड़-भाड़ वाली और गंदी जगहों पर जाने से बचें।बच्चे के जन्म पर बीसीजी का टीका लगवाएं।टीबी के मरीज़ों के लिए खान-पान का खास ख्याल रखना चाहिए। टीबी के मरीज़ों को ये चीज़ें खाने से फ़ायदा होता है। जिनमें हरी सब्ज़ियां, खासकर ब्रोकली, गाजर, टमाटर, शकरकंद, अमरूद, सेब, संतरा, नींबू, आंवला, आम जैसे फल, लहसुन, ग्रीन टी,अच्छे कार्ब्स, जैसे कि साबुत अनाज की ब्रेड, पास्ता का उपयोग करना चाहिए।