वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

नगर की एक मात्र सुशिक्षित एवं निकाय को सर्वाधिक आय देने वाली रहवासी कॉलोनी हेडगेवार के रहवासियों ने एमपीयूडीसी द्वारा नगर परिषद की गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों की योजनाओं के लिए आरक्षित भूमि पर अनाधिकृत रूप से किए जा रहे सीवर प्लांट के निर्माण को नगर में अन्यत्र रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर स्थानांतरित किए जाने की मांग संबंधी एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक डाक्टर प्रभुराम चौधरी को सौंपा। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में शामिल पार्षद प्रतिनिधि सुनील जैन ने डॉक्टर साहब को योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर आम जन को इस प्लांट से होने वाली परेशानियों एवम नगर परिषद को होने वाली आर्थिक क्षति से भी अवगत कराया। डॉक्टर चौधरी ने जहां एक ओर रहवासियों की मांग से सहमति जताते हुए एस डी एम रायसेन को जनहित में स्थान परिवर्तन करने के समक्ष में निर्देश दिए तो वही नगरों में  जन सहयोग से ऐसी योजनाओं की स्थापना की जरूरत भी बताई वार्ड वासियों के इस प्रतिनिधि मंडल में  वरिष्ठ समाजसेवी लल्लन ओझा, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर गोस्वामी जी, प्रेम प्रकाश राय, जशवंत वकील, मंगल पासी, पूरन कुशवाह, शेरसिंह राजपूत, हरिकांत सेन ,गोपाल मेहरा ,राहुल रजक, नमन शर्मा समेत अनेक वार्डवासी उपस्थित थे ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र