-कार्यक्रम में सलामतपुर सहित मेढ़की पंचायत क्षेत्र के नागरिक रहे मौजूद

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सलामतपुर स्तिथ सांची बौद्ध यूनिवर्सिटी पहाड़ी पर सांची जनपद की मेढ़की ग्राम पंचायत द्वारा लगभग तीन सौ लोगों के माध्यम से एक हज़ार पौधे रोपित किए गए हैं। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रायसेन जिले में पौधे रोपित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सांची जनपद द्वारा 21000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अभी तक 16877 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। अभियान के अंतर्गत सांची विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, बौद्ध यूनिवर्सिटी कुल सचिव अलकेश चतुर्वेदी, प्रवीण त्रिपाठी, मेढ़की पंचायत सरपंच संगीता संतोष रावत, सचिव जावेद अंसारी, रोजगार सहायक देवीराम मीणा सहित समस्त जनपद सदस्य, सलामतपुर के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बौद्ध यूनिवर्सिटी पहाड़ी पर एक हज़ार पौधे रोपित किए गए।

21000 पौधे लगाने की है तैयारी---सांची जनपद क्षेत्र अंतर्गत 21000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 16877 पौधे लगाए जा चुके हैं। इनमें मुख्य रूप से आम, अशोक, अमलतास, जामुन, सातकर्णि, गुलमोहर, पीपल, अमरूद, बेलपत्र, कटहल, पीपल, आंवला आदि के पौधे लगाए गए हैं।

इनका कहना है।

मेढ़की पंचायत के द्वारा लगभग 1000 पौधे सांची यूनिवर्सिटी पहाड़ी पर लगाए गए हैं। आगे भी पौधरोपण का कार्यक्रम जारी रहेगा। जनपद क्षेत्र में 21000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 16877 पौधे लगाए जा चुके हैं। शीघ्र ही जनपद द्वारा बाकी का लक्ष्य भी पूरा किया जाएगा।

संगीता संतोष रावत, सरपंच ग्रा.पं. मेढ़की।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28