सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

ग्राम खैरयाई में शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक प्रेमराज व्यास एवं देशराज राठौर द्वारा फलदार पौधे लगाए गए। इस दौरान यहां आंगनबाड़ी से रानी चौहान और नर्मदी बाई आदि भी उपस्थित हुए। शासकीय प्राथमिक शाला खैरयाई में शिक्षको एवं शिक्षिकाओं ने पौधारोपण किया। प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रेमराज व्यास द्वारा सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने को प्रेरित किया गया। शाला के शिक्षक देशराज राठौर ने बताया कि पौधरोपण हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि जब हम पेड़ पौधे लगाएंगे तो ही हमें स्वच्छ हवा मिलेगी और हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। तथा पेड़ पौधे ही हमारे वातावरण को और जलवायु को नियंत्रित करते हैं।शाला की शिक्षिकाओं ने बताया पौधरोपण से ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती है। और जहां अधिक वृक्ष होते हैं वहां प्राकृतिक वातावरण का संतुलन बना रहता है और हमारी मानव जाति प्राकृतिक आपदाओं से बची रहती है।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र