थाना प्रभारी ने फलदार पौधे रोपे, लिया पर्यावरण सिस्टम को सुधारने का संकल्प
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने अपने स्टॉफ के साथ थाना प्रांगण में फलदार और अन्य पौधों का रोपण किया। और धरती के बिगड़ते ग्लोबल वार्मिंग सिस्टम को सुधारने का संकल्प के साथ ही उन्होंने पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया है। इस अवसर पर बीस विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे आम, जामुन, जामफल, सीताफल, गुलमोहर, आंवला, नारियल, इमली, गूलर, बेल, पपीता, रामफल बढ़हल व अन्य प्रकार के पौधरोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने की बात कही गई। पौधरोपण करते हुए सलामतपुर थाना प्रभारी ने कहा कि धरती पर पौधेरोपण कर आमजन भी अपनी सहभागिता निभाएं।और फलदार पौधों की सुरक्षा बच्चों की परवरिश की तरह करना चाहिए। इस पौधरोपण अभियान में सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, दीवानगंज चौकी प्रभारी एसआई आरएस दांगी, एएसआई सुनील शर्मा, प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, जीतेन्द्र वर्मा, मंगलेश मालवीय, गणेश रघुवंशी, हेत सिंह मीणा, आरक्षक रोहित गोस्वामी, रंजीत धाकड़ सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक संजीव यादव, हरीश मालवीया, रीतेश अग्रवाल, रूपेश यादव, सहित वरिष्ठ पत्रकार नसीम अली मौजूद रहे ।