एक पेड़ मां के नाम अभियान में सांची सहकारी समिति में पौधरोपण
अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची नगर में मंगलवार को कृषक सेवा सहकारी समिति परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत समीति परिसर में सहकारिता विभाग की सहायक आयुक्त अंजली धुर्वे वाघमारे और प्रशासक पैक्स पूनम वट्टी व समिति प्रबंधक नरेश राजपूत ने समीति प्रांगण में एक पौधा मां के नाम रोपकर अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्रबंधक नरेश राजपूत सहित सभी कर्मचारियों द्वारा भी पौधरोपण मे भाग लेकर पौधे रोपे गए। इस दौरान बताया गया कि सभी कृषक सेवा सहकारी समितियों में एक पेड मां के नाम पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही कृषक सेवा समितियों में आने वाले क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत अधिक से अधिक पौधे रोपे जायेंगे।