शासकीय माध्यमिक शाला सांचेत परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधेरोपण
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत के शासकीय माध्यमिक शाला में समस्त स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा मां के नाम से पौधरोपण किया गया। यह पौधे ग्राम पंचायत सांचेत के द्वारा प्रदान किए गए। शासकीय माध्यमिक शाला सांचेत ब्लॉक सांची, जिला रायसेन में शनिवार को मां के नाम एक पौधा लगाने का कार्य बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें गांव के गणमान्य नागरिक पालक और छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। यह पौधे ग्राम पंचायत सांचेत के सरपंच कल्याण सिंह लोधी, सचिव हरिनारायण लोधी द्वारा प्रदान किए गए।शासकीय माध्यामिक शाला प्रभारी रोहित कुमार नागोत्रा दीनबन्धु तिवारी, यूटीडी बृजमोहन सेन मा.शि के द्वारा भी बेहतर प्रयास किया गया। पालक छात्र छात्राएं, और शिक्षक साथी उपस्थित रहे और पौधारोपण किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर 100 पौधे लगाए गए।