एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला गंभीरी में किया पौधरोपण
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला गंभीरी में शिक्षको एवं शिक्षिकाओं ने पौधरोपण किया। ग्राम गंभीरी एकीकृत माध्यमिक शाला के शिक्षकों द्वारा पौधरोपण किया गया। जिसमें शाला के प्रभारी कमलेश रजक, गगन खत्री, मुन्नी चिढांर, रजनी लोधी तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधे लगाए गए। शाला के प्रभारी कमलेश रजक द्वारा सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने को प्रेरित किया गया शाला के शिक्षक व आजाद अध्यापक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष गगन खत्री ने बताया कि पौधरोपण हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि जब हम पेड़ पौधे लगाएंगे तो ही हमें स्वच्छ हवा मिलेगीऔर हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तथा पेड़ पौधे ही हमारे वातावरण को और जलवायु को नियंत्रित करते हैं तथा शाला की शिक्षिकाओं ने बताया पौधरोपण से ऑक्सीजन के स्थर को बढ़ाने में मदद मिलती है और जहां अधिक वृक्ष होते हैं वहां प्राकृतिक वातावरण का संतुलन बना रहता है और हमारी मानव जाति प्राकृतिक आपदाओं से बची रहती है।