कलेक्टर अरविंद दुबे के नेतृत्व में जल जीवन मिशन की टीम द्वारा किया गया पौधरोपण
नसीम अली रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन कलेक्टर अरविन्द दुबे के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जल जीवन मिशन की टीम द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमे परियोजना क्रियान्वयन इकाई भोपाल से प्रबंधक ( जन सहभागिता) डॉ मयूरी वरवड़े sqc से ओमप्रकाश पांडे ,भुवनेश, isa एडुजोइन ट्रेनिंग फाउंडेशन से शुभम साहू,जगदीश लोधी एवं प्रमोद लोधी उपस्थित रहे।