-मौके पर नही पहुंचे फैक्ट्री अधिकारी तो गार्ड को ही दिया ज्ञापन

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची जनपद के जमुनिया खेजड़ा स्थित वेलस्पन फैक्ट्री के गेट के बाहर शनिवार को जमुनिया के ग्रामीणों ने विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर बड़ी संख्या में जमुनिया के ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि जमुनिया की पहाड़ पर स्थापित की गई फैक्ट्री खोलने से पहले बड़े-बड़े दावे किए गए थे। वादे किए गए की जमुनिया गांव को गोद लिया जाएगा और यहां पर विकास कार्य फैक्ट्री की तरफ से किए जाएंगे। मगर रोड तक नहीं बन पाया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं फैक्ट्री द्वारा पहाड़ पर डायनामाइट फोड़ा जा रहा है जिससे गांव के घरों में दरार आ गई है तो वही मंदिर के कांच भी फूट गए हैं। जनपद सदस्य गुलशेर लोधी ने आरोप लगाते हुए बताया कि फैक्ट्री द्वारा कोई विकास नहीं किया गया है। जबकि कई वादे किए गए थे ना पानी की व्यवस्था की है ना लाइट की है और ना ही सड़क की है। ना ही स्कूल की, और आज जब हम विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे तो फैक्ट्री कर्मचारी द्वारा पुलिस की धमकी देकर हमें भगा दिया गया। कोई जिम्मेदार अधिकारी फैक्ट्री की तरफ से नहीं पहुंचा। हम अपनी मांगों का ज्ञापन फैक्ट्री के गार्ड को सौंपकर आ गए।

इनका कहना है 

शनिवार को क्षेत्रीय ग्रामीण समस्याओं को लेकर फैक्ट्री गए थे। इनके द्वारा पहाड़ पर डायनामाइट फोड़े जा रहे हैं। जिसकी वजह से गांव के घरों में दरारें आ रही हैं। और वेलस्पन फैक्ट्री अधिकारियों ने जो वादे सड़क बनाने स्कूल खोलने को लेकर किए गए थे। वह भी पूरे नही किए हैं। इसलिए उनसे मिलकर ज्ञापन देने गए थे। लेकिन वहां पर हमें थाने में अंदर कराने की धमकी दी गई और ज्ञापन लेने भी कोई अधिकारी नही आया। गार्डों को ही ज्ञापन देना पड़ा। 

गुलशेर लोधी, जनपद सदस्य।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28