थाना प्रभारी ने 3 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक बनने पर फित्ति लगाकर दी पदोन्नति, जिले के 32 आरक्षकों का हुआ है प्रमोशन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
सलामतपुर थाने के 3 आरक्षकों को पदोन्नति देते हुए प्रधान आरक्षक बनाया गया है। गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के पत्र क्रमांक पुमु/3/कार्मिक/12/696/21 दिनांक दस फरवरी द्वारा जारी जीओपी 148/21 एवं संशोधन दिनांक बारह फरवरी व सत्रह फरवरी में निहित प्रावधानों के अनुसार रायसेन जिले में 32 आरक्षकों से कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों के पद पर आरक्षकों को पदोन्नति देते हुए प्रधान आरक्षक बनाए जाने के लिए इस इकाई के पत्र क्रमांक पुअ / राय/स्था / 532 / 23 दिनांक बारह जुलाई द्वारा प्रकाशित उपयुक्तता सूची पर पुलिस उप महानिरीक्षक नर्मदापुरम रेंज के पत्र क्रमांक उमनि/ न. पुरे/स्था /725-ए/705-ए/ 23 दिनांक एक अगस्त द्वारा प्राप्त अनुमोदन उपरांत तीस जून की स्थिति में प्रधान आरक्षक जिला पुलिस बल के वास्तविक रिक्त पदों के विरूद्ध इस इकाई के निम्नांकित आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यवाहक प्रभार उच्च पद पर कार्य करने का अधिकार देते हुए वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही प्रभार दिया गया है।रायसेन जिले के 32 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक बनाया गया है। जिसमें सलामतपुर थाने के तीन आरक्षकों मंगलेश मालवीय, संजय लोवंशी और सुनील लोधी को थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने गुरुवार को फित्ति लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी और हार फूलों से प्रधान आरक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, जितेन्द्र वर्मा, गणेश रघुवंशी, दिलीप रघुवंशी, हेत सिंह मीणा, साजिद खान, आरक्षक रोहित गोस्वामी और रीना राजपूत मौजूद थी।