सांची में एक दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने बनाना सीखी इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्तिया
अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
इक्वेशन्स संगठन के द्वारा बच्चों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची के बच्चों ने मिट्टी से गणेश जी की मूर्तियां बनानां सीखी। अगले माह गणेश चतुर्थी का त्यौहार देशभर में मनाया जाएगा। त्यौहार को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाई और कहा की मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाने व स्थपना करने से पर्यावरण अनुकूल रहेगा। साथ ही विसर्जन के दौरान नदियां प्रदूषित नही होगीं। हर घर में मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा का लक्ष्य है।वह संदेश देना चाहते हैं कि इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्तियां ही बनाए जो की प्राकृतिक मिट्टी से ही से ही बनी होती है तथा प्रशिक्षित करने पर वह आसानी से प्रकृति में विलय हो जाती हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरती वर्मा, शिक्षक सलामतपुर, शैलेंद्र वर्मा सरस्वती स्कूल संचालक, इंडियन गैस एजेंसी के फाउंडर उपस्थित रहे और इक्वेशन्स से चाइल्ड सेंटर मोटीवेटर सोनम ठाकुर , खिलान सिंह, वॉलिंटियर काजल ठाकुर , अंजली शर्मा, सुहानी शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।