मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा निरीक्षण के साथ ही प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को दिए प्रमाण पत्र
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
समर्थ संस्था द्वारा महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत संकुल सांची के पर्यटन स्थल सुनारी सलामतपुर तथा विदिशा में महिलाओं को रिटेल ट्रेड, माटी कलां तथा अलग अलग ट्रैड में प्रशिक्षण बेसिक डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर संस्था के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। जिसका मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और डॉ. प्रशांत कुमार सिन्हा संयुक्त संचालक एमपीटीबी द्वारा महिलाओ को स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी गई। डॉ. रंजना मिश्रा सलाहकार पर्यटन द्वारा बताया गया सभी प्रतिभागियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। डॉ. आलोक चोबे सलाहकार जेंडर द्वारा माटी कलां, ई-रिक्शा और मार्केटिंग के लिए महिलाओ को आगे आने के लिए प्रेरित किया। ग्राम सुनारी सलामतपुर में सरपंच लक्ष्मी बाई की अध्यक्षता में कुशल प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर एमपीटीबी टीम, सचिव मिस किरण बिन्जानी समर्थ संस्था, कार्यकारी निर्देशक मंजू शर्मा समर्थ संस्था, परियोजना समन्यवक सुमित राय परियोजना सहायक सरोज कुशवाह बेसिक संस्था के संचालक जितेंद्र पाटीदार तथा संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।