बाजार में सजी गणेश प्रतिमाओं की दुकानें, घर-घर में विराजित हुए बप्पा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
दीवानगंज व सलामतपुर में गणेश उत्सव की तैयारियां धूमधाम के साथ शुरू हो गई हैं। सलामतपुर और दीवानगंज के बाजार में गणेश प्रतिमाओं की दुकानें सज गई हैं। शनिवार को घर-घर में विराजित हुए हैं बप्पा। रायसेन जिले की दीवानगंज के अम्बाड़ी में गणेश प्रतिमाओं की दुकान सज गई हैं। गणेश भक्त व श्रद्धालुओं द्वारा दुकानों पर मूर्ति खरीदने के लिए जा रहे हैं। दीवानगंज के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा दीवानगंज के अम्बाड़ी में गणेश प्रतिमाएं लेने आते हैं। बाजार में बच्चों से लेकर बड़ों तक विघ्नहर्ता गणेश जी की मूर्तियां अपने घरों को ले जा रहे हैं। इस बार बाजार में पगड़ी पहने हुए गणेश की विशेष मांग रही। पूजा एवं अन्य सजावट की सामग्री की भी खूब बिक्री हुई।